ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में बीते दो दिनों से रात को बारिश देखी गई है। हालांकि दिन में लोगों को गर्मी और उमस के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब मौसम विभाग ने आने वाले दिनों को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में रविवार को अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब के कई इलाकों में आज शाम से बादल छाए रहेंगे। हालांकि उमस लोगों को परेशान करेगी। वहीं जालंधर में पूरा दिन हल्के बादल छाए रहेंगे और देर रात और रविवार सुबह बारिश के आसार है। रात को ठंडी हवाओं के चलने के कारण लोगों को राहत मिलेगी।