ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब में दोबारा से गर्मी अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर देगी। क्योंकि तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में सिर्फ दोपहर में ही नहीं बल्कि सुबह और रात को भी गर्मी सताने लगेगी। क्योंकि धीरे-धीरे एक बार फिर से तापमान बढ़ने लगा है।
बारिश की नहीं कोई आशंका
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में तापमान और ज्यादा रहने की संभावना है। क्योंकि न तो बारिश की आशंका है और न ही वेस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव हो रहा है। जिसका असर पंजाब में दिखाई देगा और 3से लेकर 7 डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
पहाड़ों में बर्फ के कारण गर्मी से राहत
पंजाब में अभी सिर्फ दोपहर को ही गर्मी महसूस हो रही है। क्योंकि पहाड़ों में पिछले दिनों बर्फबारी हुई थी, जिसका असर पंजाब में देखने को मिला था। पंजाब में सुबह और रात को लोगों को ठंड महसूस होना शुरू हो गई थी। पर बर्फ पिघलने लगी है और तापमान में वृद्धि को देखते हुए लोगों को गर्मी महसूस होगी।