पंजाब में मौसम से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। मई में जहां लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ता है लेकिन इस बार पंजाब में मई के महीने में तेज हवाएं चल रही हैं जिसके कारण तापमान 7 डिग्री से नीचे चला गया है। मई में 30 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है।
पहाड़ों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिला है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को पंजाब में बादल छाए रहेंगे और 4 मई को भारी बारिश हो सकती है। वहीं उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी हो रही है।
देश के मौसम का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और छिटपुट बर्फबारी हो सकती है। इसके साथ ही अरुणाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी संभव है।
इसके अलावा केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की छिटपुट बारिश हो सकती है। गंगीय पश्चिम बंगाल में कई स्थानों पर और उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, बिहार और सौराष्ट्र और कच्छ में कुछ स्थानों पर लू की स्थिति हो सकती है. झारखंड, केरल, कोंकण और गोवा और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति हो सकती है।