पंजाब में बीते दिन कई जिलों में बारिश हुई जिसके बाद लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है । वही कई जिलों में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है । जिसके कारण गुरुवार और शुक्रवार दोनों ही दिन राज्य में लू चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान के अनुसार गुरुवार को बठिंडा में पारा 47.5 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान है। विभाग ने बठिंडा में भीषण लू और फरीदकोट में लू दर्ज की है।
पंजाब में 24 मई को होगी बारिश
हालांकि 24 मई से हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे राहत मिल सकती है। देर शाम राज्य के अधिकतर जिलों में तेज हवाएं और धूल भरी आंधी चली, जिसके बाद तापमान में मामूली गिरावट देखी गई।
मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 22 मई को अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, मुक्तसर, बरनाला बठिंडा और मानसा जिलों में हीटवेव का ओरेंज अलर्ट अलर्ट जारी है। वही बाकी जिलों कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में हीटवेव का यलो अलर्ट अलर्ट जारी है।
हीटवेव का येलो, ओरेंज जारी
इसके साथ ही 23 मई को अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, बठिंडा और मानसा जिलों में हीटवेव का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बाकी जिलों कपूरथला, जालंधर, मोगा, बरनाला, लुधियाना, संगरूर, मोहाली, पटियाला और फतेहगढ़ साहिब में हीटवेव का येलो अलर्ट रहेगा।
24 मई को इन जिलों में होगी बारिश
हिमाचल से सटे जिलों पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, और मोहाली में यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है। वही 25 मई को पठानकोट, होशियारपुर, रूपनगर, मोहाली, पटियाला, नवांशहर, फिरोजपुर, फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, मोगा और बठिंडा में तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
बिजली, पेड़ गिरने से 22 की मौत
उत्तर प्रदेश में बुधवार शाम अचानक मौसम बदला। जिसके कारण मेरठ, आगरा समेत 12 जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश हुई। इन जिलों में बिजली, पेड़ गिरने से 22 की मौत हो गई। वही छत्तीसगढ़ में बुधवार को बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई।