पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान को हरियाणा की महिला आयोग ने नोटिस भेजा है। यह नोटिस उन्हें भाजपा सांसद कंगना रनौत पर आपत्तिजनक दिए जाने के बाद दिया गया है। महिला आयोग ने 5 दिन के अंदर सार्वजनिक माफी मांगने को कहा है।
सार्वजनिक तौर पर माफी मांगने के आदेश
महिला आयोग ने सिमरनजीत मान को भेजे नोटिस में कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग कंगना रनौत पर दिए आपके बयान पर स्वं संज्ञान लिया है। आपके आपत्तिजनक बयान के कारण एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंची है। इसलिए आपको आदेश दिए जाते हैं कि आप 5 दिन के अंदर माफी मांगे और बयान पर अपना लिखित स्पष्टीकरण भी दें।
कंगन को रेप का तजुर्बा दिया था बयान
सिमरनजीत सिंह मान कल हरियाणा में एक समारोह में गए हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया के साथ बात करते हुए कहा था कि कंगना को रेप का काफी तजुर्बा है, उनसे पूछिए कि रेप कैसे होता है। लोगों को समझाएं रेप कैसे होता है।
कंगना ने दिया था यह जवाब
सिमरनजीत इस विवादित बयान के बाद कंगना ने जवाब देते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि यह देश रेप को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा। आज इस नेता ने रेप की तुलना साइकिल चलाने से कर दी, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ रेप और हिंसा राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने या उनका मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है, भले ही वह कोई बड़ा फिल्म डायरेक्टर या नेता ही क्यों न हो।