हरियाणा के मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी मिली है। यह दमकी एक वॉट्सऐप ग्रुप में भेजी गई है। जिसमें धमकी देने वाले ने लिखा कि जो भी मुख्यमंत्री बनेगा, उसे मैं गोली मार दूंगा, जिस तरह से महात्मा गांधी को गोडसे ने मारी थी। धमकी मिलने के बाद जुलाना थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
17 अक्टूबर को होगा शपथग्रहण
हरियाणा में 17 अक्टूबर शुक्रवार को सीएम शपथग्रहण समारोह होगा। पहले यह शपथ ग्रहण समारोह 12 अक्टूबर को होने वाला था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के देश से बाहर होने के चलते कार्यक्रम को टाल दिया गया। इसके बाद 15 अक्टूबर को शपथ ग्रहण का समारोह रखा गया।
पीएम मोदी समेत कई केंद्रीय मंत्री रहेंगे मौजूद
सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा अमित शाह और राजनाथ समेत कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। इसे देखते हुए हरियाणा सरकार ने पंचकूला के DC की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय कमेटी का किया गठन है। यह कमेटी शपथ ग्रहण समारोह के आयोजन की तमाम व्यवस्थाओं को देखेगी।
लगातार तीसरी बार बनने जा रही है सरकार
हरियाणा में लगातार भाजपा तीसरी सरकार बनने जा रही है। विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत हासिल किया है। जबकि कांग्रेस को 37 सीटें मिलीं, वहीं इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) को 2 और निर्दलीय के खाते में 3 सीटें आईं।