पंजाब में नगर निगम/नगर कौंसलों/नगर पंचायतों के कारण जालंधर में आज सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल कालेजों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है। जिला प्रशासन की तरफ से छुट्टी का ऐलान किया गया है। जिसके कारण सरकारी और प्राइवेट स्कूलों व कालेज बंद रहेंगे।
स्कूलों की बसों का उपयोग चुनाव सामग्री और मतदान कर्मचारियों को लाने ले-जाने के लिए किया जाएगा, जिसके चलते छात्रों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। इसी के चलते प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है।