आर्ट आफ लिविंग जालंधर चैप्टर की ओर से आर्ट आफ लिविंग के संस्थापक गुरु श्री श्री रविशंकर का जन्मदिन मनाया गया। दोआबा कालेज के आडिटोरियम में भजन गायक विक्रम हाजरा ने सत्संग किया। गुरु पूजा के साथ इस समारोह की शुरुआत हुई। प्रिंसीपल प्रदीप भंडारी, डा. सुषमा चावला, दोआबा कॉलेज मैनेजिंग कमेटी से ध्रुव मित्तल ने ज्योति प्रज्वलित की।
विक्रम हाजरा ने शुरुआत में देना हो तो दीजिए जन्म-जन्म का साथ...भजन गाकर सबको आनंदित किया। करीब तीन घंटे चले सत्संग में विक्रम हाजरा ने गिटार और वायलिन पर एक के बाद एक कई भजन सुनाए। फिर लोगों की फरमाईश पर उन्होंने साईं की नगरिया भजन सुनाया। विक्रम ने एक शबद भी सुनाया।आखिर में विक्रम ने भोले की जय-जय...भजन पर सबको झूमने पर मजबूर किया।