गुरदासपुर में निजी कंपनी की सवारियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बटाला से बस मोहाली जा रही थी। इस दौरान बटाला-कादियां रोड पर अचानक बस के सामने बाइक आ गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस दीवार से टकरा गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, वहीं 10-15 लोग जख्मी हो गए हैं। इसमें बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।
कई लोग जख्मी, अस्पताल में भर्ती
बस हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। हादसे में कई लोग जख्मी हो गए हैं। जिन्हें आस-पास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हें बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया है। अस्पताल में भी कईयों की हालत गंभीर बनी हुई है।
बाइक सवार को बचाने के कारण हुआ हादसा
वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि यह बस हादसा ब्रेक फेल होने के कारण नहीं बल्कि बाइक सवार को बचाने के कारण हुआ है। बस ड्राइवर ने बाइक सवार को बचाने के लिए टर्न लिया, जिस कारण बस दीवार से जा टकराई।