श्रीनगर में संडे मार्किट में जोरदार ग्रेनेड ब्लास्ट हुआ है। इस ब्लास्ट में 12 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को ईलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद हमला करने वालों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
सेना और आतंकियों के बीच हुई थी मुठभेड़
2 नवंबर को खान्यार इलाके में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एक घर में 2 से 3 आतंकी छिपे थे। सेना ने घर को बम से उड़ा दिया। इसमें एक पाकिस्तानी आतंकी मारा गया था। घटनास्थल से आतंकी की बॉडी और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि इस मुठभेड़ में 4 जवान भी घायल हुए थे।
सेना जांच में जुटी
आईजीपी बिरदी ने बताया कि अब यह ऑपरेशन पूरा हो गया है। सुरक्षा बलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है, जिसकी पहचान उस्मान के रूप में हुई है। वह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर था और 4 सुरक्षाकर्मी घायल हुए हैं। वह एक विदेशी आतंकवादी है और इंस्पेक्टर मसरूर की हत्या में उसकी भूमिका और संलिप्तता सामने आई है और इस संबंध में आगे की जांच की जा रही है।