यूपी के बरेली के बाद अब बिहार में गूगल मैप की मदद लेना एक फैमिली को भारी पड़ गया और पूरी रात उन्हें घने जंगल में बितानी पड़ी। फैमिली बिहार से गोवा जा रही थी। जिसके कारण उन्होंने Google Maps की मदद ली। लेकिन कर्नाटक के बेलगावी जिले के पास पहुंचकर एप्लीकेशन ने उन्हें एक छोटा रास्ता दिखाया, जो खानपुर के घने भीमगढ़ जंगल से होकर जा रहा था।
वहीं उबड़-खाबड़ रास्ते और घने जंगल के बीच पहुंचकर फोन का नेटवर्क भी चला गया। नेटवर्क जाने के बाद Google Maps ने भी उनका साथ छोड़ दिया। इसके बाद उन्हें जंगल से बाहर निकलने का कोई रास्ता दिखाई नहीं दिया और फैमिली को पूरी रात जंगल में बितानी पड़ी।
खतरनाक जंगली जानवरों के लिए जाना जाता इलाके
सुबह उठकर नेटवर्क की तलाश में फैमिली को चार किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। जिसके बाद आखिर में उन्हें एक जगह नेटवर्क मिला और उन्होंने तुरंत इमरजेंसी हेल्पलाइन 112 पर संपर्क किया। इसके बाद पुलिस ने पहुंचकर उन्हें जंगल से बाहर निकाला। पुलिस के मुताबिक, ये जंगल खतरनाक जंगली जानवरों के लिए जाना जाता है। हाल ही में, उसी इलाके में एक किसान पर भालू ने हमला किया था।
वहीं इससे पहले यूपी के बरेली में एक बार फिर से गूगल मैप की मदद लेना तीन दोस्तों को भारी पड़ गया था और उनकी कार नहर में गिर गई। पर गनीमत रही इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ और सभी को मामली चोटें ही आई।
कानपुर से पीलीभीत जा रहे थे तीनों
हादसे के बाद युवकों ने बताया कि वह कानपुर से पीलीभीत की तरफ जा रहे थे। सही रास्ता लेने के लिए गूगल मैप की मदद ली और उसे देख-देख आगे चलते गए। पर पीलीभीत बायपास पर एक नहर के किनारे छोटे से रास्ते पर उनकी गाड़ी नहर में गिर गई। जिस कारण यह हादसा हुआ। हादसे में कार सवार किसी को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई है और सभी की हालत ठीक है।
नहर के अंदर नहीं था पानी
गनीमत रही की जिस नहर में गाड़ी गिरी उसमें पानी नहीं था और वह पूरी तरह से सुखी हुई थी। अगर नदी मेें पानी होता तो शायद तीनों युवकों की जान भी जा सकती थी। नहर में पानी न होने की वजह से युवक कार से निकलने में कामयाब हुए और तीनों की जान बच गई।
गूगल मैप की वजह से जा चुकी है 3 लोगों की जान
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही बरेली में गूगल मैप से रास्ता देखकर गाड़ी चला रहे तीन लोगों की जान चली गई थी। गूगल मैप को देखते हुए वह गलती आधे बने पुल पर चढ़ गए थे, जहां से उनकी गाड़ी रामगंगा नदी में गिर गई थी और तीनों की मौत हो गई थी। तीनों शादी से वापिस लौट रहे थे।