गोल्डी सोलर ने जेनिसन कंपनी के साथ मिलकर पंजाब में पहला इवेंट डीलर मीट नाम करवाया। इसमें जेनिसन के डायरेक्टर राहुल अग्रवाल और अंकित अग्रवाल ने मीटिंग में आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। इसके बाद दीप प्रचलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
.jpeg)
इस मीटिंग में विशेष तौर पर गोल्डी सोलर के प्रधान हरदीप सिंह ने अपनी कंपनी के बारे में बतायाl सिडबी बैंक के सीनियर मैनेजर आर. मनू ने मीटिंग में सभी सदस्यों के साथ बातचीत की। वहीं बैंक से दिए जाने लोन के बारे में भी सदस्यों को जानकारी दी l
गोल्डी सोलर ने लॉन्च किया VAMA इन्वर्टर
इस मीटिंग में गोल्डी सोलर ने VAMA इन्वर्टर को लॉन्च किया गया l जिसमें VAMA इन्वर्टर की खासियत के बारे में बताया गया। यह इन्वर्टर किन चीजों से मिलकर बनाया गया है उस पर भी चर्चा की गई। नए इन्वर्टर को लेकर डीलर्स के साथ सवाल-जवाब भी किए। सही जवाब देने वालों को गिफ्ट दिए गए l

राहुल और अंकित अग्रवाल ने डीलर्स को दिए ऑफर्स
मीटिंग के दौरान राहुल अग्रवाल और अंकित अग्रवाल की तरफ से आए हुए डीलर्स को कई ऑफर भी दिए। अगर कोई भी डीलर 600 किलोवार्ट का पैनल लगवाता है तो उसे रॉयल इनफील्ड बुलेट, 300 किलोवार्ट पर एक्टिवा और जो डीलर 100 किलोवार्ट का पैनल लगवाता है तो उसे बैंकॉक का ट्रिप दिया जाएगा l
मीटिंग के बाद दिया गया सोने का सिक्का

इस मीटिंग से पहले सभी सदस्यों के कार्ड एक बाउल में इकट्ठा किए थे और मीटिंग के बाद एक कार्ड को निकल गया और कार्ड के ऊपर जिस कंपनी का नाम था उस व्यक्ति को सोने का सिक्का दिया गया। सिक्का अर्श सोलर एनर्जी कंपनी मोहाली को मिला l
टनल से सुरक्षित बाहर निकले मजदूरों के घर फ्री सोलर पैनल लगवाएगी कंपनी
.jpeg)
हरदीप सिंह ने बताया की हमारी कंपनी ने 750 शहीद परिवारों के घर फ्री सोलर पैनल लगाए गए हैं। इसके साथ ही हरदीप सिंह ने ऐलान किया कि जो 41 मजदूर टनल में फंसे हुए थे जिनको प्रशासन की ओर से कल सही सलामत निकला गया उनके घर पर भी उनकी कंपनी फ्री सोलर पैनल लगवाएगीl
गोल्डी सोलर देश का सबसे भरोसेमंद ब्रैंड
हरदीप सिंह बताया की गोल्डी सोलर भारत का क्वालिटी के प्रति सबसे भरोसमंद ब्रैंड है। कंपनी आला दर्जे के फोटो रॉयल्टेक मॉड्यूल को प्रतिस्पर्धी कीमत निर्मित ईपीसी सेवाएं प्रदान करती है।

2011 में शुरू हुई कंपनी, गुजरात में है हेड ऑफिस
2011 में शुरू हुई इस कंपनी का हेड ऑफिस गुजरात के सूरत में है और यह 20 से अधिक देशों में कई इंटरनेशनल ब्रैंड्स को एक्सपोर्ट करती है। गुजरात के पीपोदरा और नवसारी में कंपनी के दो ब्रांच हैं। जिनकी कुल विनिर्माण क्षमता 3gw है। गोल्डी भारत और विदेशी बाजारों में सभी बड़े प्राणों के अंतर्गत सूचीबद्ध है l