खबरिस्तान नेटवर्क: गोल्ड के शौकीनों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। सोने के भाव में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट देखने को मिल रही है। ऐसे में ये अच्छा समय हो सकता है इसकी खरीदारी करने का। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सोने की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई थीं। जिसके बाद अब जाकर थोड़ी राहत मिली है। वहीं चांदी के दामों में भी हल्की गिरावट देखने को मिली है।
सोने के दाम में 300 की कमी
बुलियन मार्केट में आज सोने की कीमत में करीब 300 रुपए की कमी देखी गई। जिसके चलते कई शहरों में सोना 95,200 रुपये प्रति 10 ग्राम के आस-पास कारोबार कर रहा है। मुंबई, दिल्ली, नोएडा जैसे शहरों में 24 कैरेट के सोने के दाम 95,320 तक पहुंचा, वहीं 22 कैरेट का सोना 87,340 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब बिक रहा है। कोलकाता में सोने का दाम सबसे कम रहा। जहां 22 कैरेट सोना 85,190 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा। वहीं चांदी के दाम में 100 रुपए की गिरावट देखी गई। जिस कारण दाम 99,700 रुपये प्रति किलो पर आ गया।
सोने के दाम में आ सकती है तेजी
एक्स्पर्ट्स का मानना है कि सोने के दामों में गिरावट का मुख्य कारण वैश्विक तनाव है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव ने मार्केट को प्रभावित किया है। फिलहाल इसके दाम सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है। मगर ये टेरीफ़ वार अगर और गहरा हुआ तो आने वाले 6 महीनों में सोने की किमते आसमान छू जाएगी और कीमत 1,38,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी जा सकती है। वहीं अगर सब ठीक रहा तो कीमतें घटेंगी और गिरकर 75,000 रुपये के स्तर तक पहुँच सकती है।