खबरिस्तान नेटवर्क: पंजाब के कुछ शहरों में फिल्म अकाल का विरोध किया जा रहा है। लुधियाना, पटियाला और जालंधर जैसे शहरों में सिख जत्थेबंदियों ने फिल्म को बंद करवाने तक की बात कह दी है। ऐसे में अब इन सब विवादों के बाद फिल्म के निर्देशक और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 10 मिनट का वीडियो डाला है जिसमें उन्होंने कहा कि फिल्म में कुछ भी गलत नहीं दिखाया है। इस फिल्म का उद्देश्य किसी भी भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था।
सभी गाइडलाइनों का रखा गया है ध्यान
एक्टर ने आगे कहा कि फिल्म में सभी जरुरी गाइडलाइनों का पालन हुआ है। गिप्पी ग्रेवाल ने सभी से अनुरोध भी किया है कि वह पहले फिल्म को देखें ताकि यदि इसमें कोई कमी है तो उसको सुधारा जा सके। उनके अनुसार, फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं है और यह उनके जीवन की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म रही है।
फिल्म के प्रचार के बाद चले गए कनाडा
गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि अब अकाल फिल्म पूरी दुनिया में रिलीज हो चुकी है। खासतौर पर पंजाब में फिल्म के रिलीज होते ही कुछ विवाद शुरु हो चुके हैं। इस बारे में अभी उनकी ओर से कोई भी स्पष्टीकरण भी नहीं आया था क्योंकि रिलीज के तुरंत बाद वो फिल्म का प्रचार करने के लिए कनाडा चले गए थे अब तक उन्होंने समझा उसी के आधार पर यह वीडियो बनाई है।
एसजीपीसी की सभी गाइडलाइनों का पालन
गिप्पी ग्रेवाल ने कहा कि उन्होंने फिल्म बनाने से पहले ही एसजीपीसी की सभी गाइडलाइनों की जानकारी ली थी और उनका पालन भी किया है। फिल्म रिलीज होने के बाद जिसने भी फिल्म देखी वो सभी पॉजिटिव रिस्पॉन्स ही दे रहे हैं किसी ने भी यह नहीं कहा कि फिल्म गलत है या फिर उनको गुमराह करती है।
निहंग जत्थेबंदियों ने भी की फिल्म की सराहना
निहंग जत्थेबंदियों के कई मुखियों ने फिल्म देखकर इसकी सराहना भी की है और उन्हें बधाई दी है। गिप्पी ने कहा कि उन्होंने पहले कभी भी इन लोगों को व्यक्तिगत तौर पर नहीं जाना था लेकिन विवाद के बाद उन्होंने खुद कहा है कि पहले फिल्म देखो फिर बात करो। जिन्होंने भी फिल्म देखी उन्होंने बाहर आकर यही कहा है कि एकदम सही है।