ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में रेलवे फाटक के पास गेटमैन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। कोट खालसा के पास गेटमैन बिना फाटक को बंद किए ही सो गया, इस दौरान वहां से कई ट्रेनें और गाड़ियां गुजर गईं। पर गनीमत रही कि इस दौरान कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, वर्ना काफी बड़ा नुकसान हो सकता था।
लोको पायलट ने हॉर्न भी बजाया, फिर नहीं खुली नींद
गेटमैन की लापरवाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वहां से गुजर रहे ट्रेन कुछ डिब्बों के साथ कुछ देर तक वहां पर रूका रहा। इस दौरान ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाकर गेटमैन को जगाने की कोशिश भी की। पर गेटमैन इतनी गहरी नींद में सो रहा था कि उसे कुछ सुनाई ही नहीं पड़ा।
उठकर लोगों को ही गालियां देनी शुरू की
जब इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने गेटमैन को गहरी नींद से उठाया तो उसने अपनी गलती मानने के बजाय उन पर ही गुस्सा करना शुरू कर दिया। गेटमैन ने लोगों को गालियां देनी शुरू कर दी। इस घटना की वीडियो भी लोगों ने बनाई जोकि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।
लापरवाही बरतने वाले के खिलाफ एक्शन लिया जाए
लोगों का कहना है कि फाटक खुले रहने के कारण एक मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन वहां से गुजर गई। अगर उस दौरान कोई गाड़ी फाटक क्रॉस कर रही थी तो बड़ा हादसा हो सकता था। रेलवे प्रशासन से मांग है कि इस तरह के लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए जो लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करते हैं।