ख़बरिस्तान नेटवर्क, कपूरथला : एक बार फिर पंजाब की जेल में गैंगवार देखने को मिली है। जानकारी के मुताबिक कपूरथला की मॉर्डन जेल में सुबह करीब 40 से 50 कैदियों के बीच गैंगवार हुई। इस गैंगवार में 4 कैदी बुरी तरह से जख्मी बताए जा रहे हैं। जिन्हें ईलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
एक कैदी ज्यादा गंभीर होने की वजह से अमृतसर रेफर
जानकारी के मुताबिक जख्मी कैदियों में एक कैदी को बुरी तरह से घायल हुआ है। जिसे ईलाज के लिए अमृतसर रेफर कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक एक कैदी की मौत हो गई है। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जेल प्रशासन भी इस पर कुछ कहने से बच रहा है।
इमरजैंसी वार्ड में आए 4 जख्मी कैदी
इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉ. नवदीप कौर व डॉ. विवेक ने बताया कि माडर्न जेल कपूरथला से सुबह के समय जेल स्टाफ 4 हवालातियों सिमरनजीत सिंह, सुरिंदर सिंह, अमनप्रीत सिंह और वरिंदर सिंह को जख्मी हालत में लेकर आए। इनमें से एक कैदी सिमरनजीत सिंह की हालत नाजुक थी, उसे तुरंत अमृतसर रेफर कर दिया गया। बाकी तीनों जख्मियों का सर्जिकल वार्ड में ईलाज चल रहा है।
लोहे की रॉड से किया हमला
सिविल अस्पताल में भर्ती जख्मी कैदियों ने बताया कि वह अपनी बैरकों में सो रहे थे कि अचानक कुछ कैदियों ने उन पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर जख्मी हो गए। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते सुबह-सुबह जेल की बैरकों में सो रहे उक्त कैदियों पर 40-50 कैदी-हवालातियों ने रंजिशन हमला कर दिया।
पुलिस ने मामले पर चुप्पी साधी
थाना कोतवाली की पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों की मानें तो गंभीर रूप से जख्मी कैदी की मौत हो गई है, इसके बारे में जानने के लिए एसपी-जेल इकबाल सिंह धालीवाल से कई बार संपर्क करने की कोशिश की गई, पर उन्होंने कॉल उठाई नहीं।