ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में शुक्रवार को हुए प्रॉपर्टी डीलर हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा हुआ है। गैंगस्टर कपिल सांगवान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस हत्या की जिम्मेदारी ली। हमले के कुछ ही घंटों बाद लंदन में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ़ नंदू ने एक पोस्ट जारी कर दावा किया कि बिल्लू की हत्या उसी के कहने पर की गई है।
संदेश में दी कड़ी चेतावनी


कपिल सांगवान ने पोस्ट में बताया कि मृतक राजकुमार उर्फ बिल्लू उसके दुश्मन मंजीत महल का करीबी था और उसके लिए जमीनों पर अवैध कब्जा करने का काम करता था। कुछ समय पहले मंजीत महल कस्टडी पैरोल पर बाहर था तो बिल्लू और उसका भाई उससे मिलने भी गए थे। अपने संदेश में कपिल ने साफ तौर पर चेतावनी दी कि जो कोई भी मंजीत महल का साथ देगा, उसका भी यही हश्र होगा।
सांगवान के खिलाफ कई मामले दर्ज
स्पष्ट है कि यह मर्डर गैंगवार का नतीजा है, जिसमें गैंग के वर्चस्व और दुश्मनी को लेकर यह खून-खराबा हुआ है। 32 साल का कपिल सांगवान दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहने वाला है। उसने हरियाणा इकाई के अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या की भी जिम्मेदारी 2024 मे ली थी। उकसे खिलाफ हत्या, हत्या की साजिश समेत करीब ढाई दर्जन केस दर्ज हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स को खंगाला जा रहा है। यह घटना दिल्ली में बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क और उनकी गैंगवार का एक और उदाहरण है। जहां आम आदमी या छोटे स्तर के सहयोगी बड़ी गैंगवार की बलि चढ़ जाते हैं।