गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को अमेरिका में अरेस्ट कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया का पुलिस ने अनमोल बिश्नोई को अरेस्ट किया है। पिछले दिनों ही अमेरिका ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ वारंट जारी किया था। हालांकि गिरफ्तारी की अभी तक किसी अधिकारी ने पुष्टि नहीं की है। पर मीडिया रिपोर्ट्स में अनमोल बिश्नोई के गिरफ्तार होने का दावा किया जा रहा है।
सिद्धू मर्डर केस में आया था नाम
आपको बता दें कि अनमोल बिश्नोई का नाम पहली बार तब चर्चा में आया था जब पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की सरेआम गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। पंजाब पुलिस की जांच में पता चला था कि अनमोल बिश्नोई ने गोल्डी बराड़ के साथ मिलकर उसके हत्या की पूरी साजिश रही थी। उसने ही मूसेवाला की रेकी करवाई थी। फिर उसके लिए शूटर और हथियारों का इंतजाम किया था।
सलमान खान के घर पर करवाई थी फायरिंग
इसके बाद इसी साल साल खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर गोलियां चली थी। इस फायरिंग के पीछे भी अनमोल बिश्नोई का नाम सामने आया था। वहीं बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अनमोल बिश्नोई का नाम आ चुका है।
NIA ने रखा 10 लाख का इनाम
हाल ही में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम रखा है। एजेंसी ने अनमोल के खिलाफ 2022 में दर्ज 2 मामलों में चार्जशीट दाखिल की है। अनमोल का नाम NIA की मोस्ट वांटेड लिस्ट में भी शामिल है।