पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने पंजाब में बैगलेस डे मनाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशों के मुताबिक अब स्कूल में महीने के आखिरी शनिवार को Bag Less Day मनाने के लिए कहा है। स्टूडेंट्स को इस दिन पढ़ाई नहीं बल्कि अलग-अलग तरह की गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। यह Bag Less Day 6वीं से 8वीं क्लास तक के लिए होगा।
खेल से लेकर आर्ट सिखाया जाएगा
Bag Less Day पर बच्चों को पढ़ाई के अलावा उनका कौशल निखारा जाएगा। बच्चों को खेल, आर्ट एंड क्राफ्ट, साइंस लैब, बागवानी, सांस्कृतिक प्रोग्राम, समाजिक सेवा गतिविधियों में शामिल किया जाएगा। जिससे बच्चों की कला बाहर आएगी और खुद को निखार पाएंगे।
इस कारण से लाया गया BagLess Day
दरअसल PSEB स्टूडेंट्स को सिर्फ किताबों तक ही नहीं बल्कि दुनिया को रुबरू करवाना चाहती है। बच्चों को कौशल निखार कर, उन्हें एक जिम्मेदार व्यक्ति के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति जागरुक करवाना चाहती है।
पंजाब सरकार ने कहा- इससे बच्चों का विकास होगा
पंजाब सरकार का कहना है कि इस कदम से स्टूडेंट्स का विकास होगा और उनकी रचनात्मकता भी बढ़ेगी। सरकार ने सभी स्कूल प्रमुखों को इन हिदायतों का पालन करने आदेश जारी किए हैं। वहीं स्टूडेंट्स ने इस कदम का स्वागत किया है। स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें किताबों के ज्ञान के अलावा उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।