सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दो गैंग आपस में लड़ाई करते हुए दिख रहे हैं। जिसमें दोनों गैंग के सदस्य एक-दूसरे को कार से टक्कर मार रहे हैं। इस वीडियो को भाजपा ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी शेयर किया है और कर्नाटक की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर सवाल उठाए हैं।
गैंगवॉर की घटना सीसीटीवी में कैद
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक सफेद कार ग्रे कार पर पीछे से आकर जोरदार टक्कर मारती है। जिसमें से व्यक्ति निकलता है दूसरी कार पर हमला करता है। जिसके बाद कार और हमला करने वाला व्यक्ति आगे भाग जाते हैं। फिर दूसरी कार में सवार लोग उतरते हैं और सफेद कार पर हमला करने के लिए दौड़ते हैं।
जब सफेद कार पर दूसरी कार वाले लोग हमला करते हैं, तो तेज स्पीड में सफेद कार आती है और सामने आए व्यक्ति को टक्कर मारती है। जिससे वह जमीन पर ही गिर जाता है। जिसके बाद एक व्यक्ति डिवाइड पार करके आता है और जमीन पर गिरे व्यक्ति को मारने लगता है। जिसके बाद दोनों कार वाले अलग-अलग चले जाते हैं।
भाजपा ने वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
वायरल हो रही है इस वीडियो को भाजपा ने शेयर किया है और कर्नाटक के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए हैं। भाजपा ने लिखा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने अपराधियों को खुला छोड़ रखा है और सिद्धारमैया ने पुलिस को पुतला बनाया हुआ है। यह है कर्नाटक मॉडल जो कांग्रेस देश को दिखाना चाहती है।