खबरिस्तान नेटवर्क: गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के द्वारा मई 2025 की परीक्षाओं से जुड़ी खास जानकारी सामने आई है। विश्वविद्यालय से जुड़े कॉलेजों में थ्यूरी और प्रैक्टिकल की परीक्षाएं फिर तय की गई तिथियों के अनुसार ये परीक्षाएं 16 मई से शुरु होगी। परीक्षाओं की डेटशीट जल्द ही यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर मौजूद होगी। प्रोफैसर इंचार्ज शालिनी बहल ने कहा कि संबंधित कॉलेज और परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट gndu.ac.in ने डेटशीट डाउनलोड करें। उन्होंने साफ किया है कि परीक्षा का समय और केंद्र वाले ही होंगे। यह जानकारी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट के मुख्य पेज पर भी उपलब्ध होगी।
यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर देखें जानकारी
आगे प्रो. बहल ने कहा कि विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर क्षेत्रीय परिसरों, यूनिवर्सिटी कॉलेज जालंधर और ए.एस.एस. एम कॉलेज मुकंदपुर में क्रैडिट आधारित मूल्यांकन और ग्रेडिंग प्रणाली (सी.बी.ई.जी.एस) के अंतर्गत मई 2025 सेशन की सभी थ्यूरी और प्रैक्टिकल एंड सैमेस्टर परीक्षाएं 17 मई तक स्थगित भी हो गई थी। बाकी के पेपर पहले जारी की गई डेटशीट के अनुसार, 19 मई को करवाए जाएंगे। स्थगित परीक्षाएं नई तारीखें संबंधित विभागों के द्वारा अलग से बता दी जाएंगी। परीक्षार्थी नवीनतम अपडेट के लिए यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से नियमित संपर्क में रहें।