जालंधर के न्यू रूबी हॉस्पिटल में निःशुल्क लीवर जांच शिविर (फाइब्रो स्कैन) का आयोजन किया गया। इस शिविर में फैटी लीवर के बारे में बताया गया कि जंक फूड का सेवन, अत्यधिक शराब का सेवन और किसी विशेषज्ञ से संपर्क किए बिना गैर-जरूरी स्व-दवाओं के कारण भी आम लोगों में फैटी लीवर की समस्या बढ़ रही है।
इस शिविर में डॉ. एस.पी.एस ग्रोवर ने वहां आये लोगों को फैटी लीवर के महत्व के बारे में बताया कि अगर जल्दी इसका पता चल जाए तो इसका इलाज किया जा सकता है। लेकिन अगर जल्दी निदान और इलाज नहीं किया गया तो रोगी को लीवर कैंसर होने का खतरा हो सकता है।
इसलिए हर किसी को समय रहते अपने लीवर की जाँच करवानी चाहिए। इस शिविर में परीक्षण के लिए बड़ी संख्या में मरीजों की जांच की गई। यह शिविर रोटरी क्लब जालंधर वेस्ट के सहयोग से अध्यक्ष आरटीएन पीएस बिंद्रा की देखरेख में आयोजित किया गया था।
इस शिविर में आर.टी.एन. के अध्यक्ष पी.एस. बिंद्रा, टी.पी.एस.बजाज एवं आरटीएन. एर. कुलदीप सिंह, आरटीएन एएस जुनेजा, डॉ. पुनीत पाल सिंह ग्रोवर, डॉ. हरनीत ग्रोवर, आरटीएन अमृत पाल सिंह, आरटीएन इकबाल सिंह मौजूद थे।