जालंधर: लोकसभा चुनाव से पहले जालंधर वर्करों की नब्ज टटोलने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य डा. संदीप पाठक बुधवार को जालंधर पहुंचे। जमशेर खास में पार्टी वर्करों के साथ उन्होंने मीटिंग की। जालंधर सीट को लेकर पार्टी ने चुनावी मंथन भी किया। जहां वर्करों ने अपने एक सीनियर लीडर की कार्यप्रणाली से नाराजगी जताई है। संदीप पाठक ने विश्वास दिलाया कि पार्टी वर्करों की पूरी सुनवाई होगी।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक जालंधर लोकसभा सीट के लिए उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस के पूर्व सांसद मोहिंदर सिंह केपी से भी संपर्क किया गया। मगर मोहिंदर सिंह केपी ने आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ने को मना कर दिया है। केपी का कहना है कि कांग्रेस पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को उम्मीदवार बना सकती है। वह उनके समधी हैं और वह अपने रिश्तेदार के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ेंगे।
बता दें कि आप के सांसद सुशील कुमार रिंकू पार्टी की तरफ से टिकट घोषित होने के बावजूद पार्टी को अलविदा कहकर भाजपा में जाकर शामिल हो गए हैं। भाजपा ने उन्हें जालंधर से उम्मीदवार भी बना दिया है। उनके साथ ही जालंधर वेस्ट हलके से आप के विधायक शीतल अंगुराल और कई पार्षद व वर्कर भी उनके साथ भाजपा में चले गए हैं।
ऐसे में आम आदमी पार्टी के पास अभी तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आया है। वह रिंकू और कांग्रेस के मुकाबले का ही कोई नेता मैदान में उतरना चाहती है। संदीप पाठक इसी वजह से पंजाब के दौरे पर हैं। स्थानीय निकाय मंत्री बलकार सिंह को पार्टी लोकसभा की टिकट दे सकती है।
भाजपा ने झूठे केस में केजरीवाल को फंसाया
सांसद संदीप पाठक ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि बीजेपी ने एजेंसियों के जरिए फेक केस में फंसाया है। पहले केस की लॉबिंग की गई। जिसके बाद केजरीवाल पर झूठा शराब घोटाला केस बना डाला। वहीं उन्होंने कहा कि ईडी ने सभी बडे़ आप नेताओं पर झूठे केस डलवाए।
हिमाचल में सतेंद्र जैन को गिरफ्तार किया गया
पाठक ने ये भी बताया कि बीजेपी को हिमाचल प्रदेश में भी अपनी हार नजर आ रही थी। हिमाचल में हुए चुनाव के दौरान सतेंद्र जैन को आप ने प्रभारी बनाया था। जहां जैन ने सारा चुनाव एक तरफ कर दिया था। इससे बीजेपी को अपनी हार नजर आने लगी थी। जिसके बाद जैन के घर भी ईडी की रेड डलवा दी गई है। एक दो दिन बीते थे, जैन को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया।
सिसोदिया को भी झूठे केस में फंसाया गया
पाठक ने कहा कि बीजेपी दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के काम से डरी हुई थी। इसलिए उन्हें टारगेट किया गया। जो दिल्ली में स्कूल बना रहे है वो कौन है। जब सिसोदिया के बारे मे पता चला तो उन्हें ईडी ने शराब घोटाले के फेक केस में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आगे कहा कि इसकी भी संजय सिंह की ओर से आवाज उठाई जा रही थी कि ईडी ने उन्हें भी इसी केस में गिरफ्तार कर लिया।
धीरे-धीरे बीजेपी को खत्म कर रही
पाठक ने कहा कि बीजेपी ने समझा था कि उनकी पार्टी इन नेताओं के बिना टूट जाएगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब केजरीवाल ने सभी की आवाज उठानी शुरू कर दी। जब कुछ नहीं मिला तो केजरीवाल को गिरफ्तार करवा दिया गया। हमारी सरकार धीरे-धीरे बीजेपी की राजनीति खत्म कर रही है। इसी से बीजेपी डरी हुई है।
पंजाब के विधायकों को 50-50 करोड़ की ऑफर दे बीजेपी ज्वाइन करवा रहे
पाठक ने कहा कि बीजेपी वाले सभी को जेल में डाल रहे हैं विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश की जनता केजरीवाल से प्यार करती है। पाठक ने दावा किया कि पंजाब की सभी 13 सीटों पर आप ही जीतेगी। पंजाब के विधायकों को 50-50 करोड़ की ऑफर देकर उन्हें बीजेपी ज्वाइन करने को दबाव बनाया जा रहा है।