कांग्रेस के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी जॉइन कर ली है। उन्होंने दिल्ली में पार्टी का दामन थामा। वह तलवंडी साबो से विधायक रह चुके हैं और सिरसा के डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरु राम रहीम के समधी हैं। वह कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में से एक माने जाते थे।
टिकट न मिलने से थे नाराज
बता दें कि बठिंडा के तलवंडी साबो से टिकट न मिलने पर उन्होंने उक्त सीट से आजाद चुनाव लड़ने का फैसला लिया था। डेरा प्रमुख और डेरा प्रेमी होने की वजह से उन्हें डेरा का पूरा समर्थन हासिल था। डेरा सच्चा सौदा की राजनीतिक विंग चुनाव में उनके साथ खड़ी हुई थी। हालांकि उसका कोई फायदा नहीं मिला था क्योंकि आप की लहर के आगे उन्हें हार का सामान करना पड़ा था। पिछले चुनाव में हरमिंदर जस्सी की जमानत तक जब्त हो गई थी।
3 बार हार चुके विधानसभा चुनाव
जस्सी की बेटी से राम रहीम के बेटे की शादी हुई है। वो पहले कांग्रेस में थे और लगातार तीन बार विधानसभा चुनाव हार चुके थे। पिछली बार भी उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट की मांग की थी, लेकिन कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया। जिसके बाद वो निर्दलीय चुनाव लड़ने को तैयार हो गए थे।