हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की पहली लिस्ट आने के बाद पार्टी में बगावत मची हुई है। अब पूर्व मंत्री बच्चन सिंह आर्य ने टिकट नहीं मिलने पर पार्टी को अलविदा बोल दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा 4 लाइनों में लिखकर बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया है। इसके बाद उन्होंने सफीदों ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।
बच्चन जींद से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे थे। बीजेपी ने यहां से जेजेपी के बागी विधायक रामकुमार गौतम को उम्मीदवार बनाया है।
इससे दो दिन पहले उन्होंने चार लाइन की कुछ पंक्तियां भी लिखी थी-
लगा दो आग पानी में....
शरारत हो तो ऐसी हो....
मिटा दो हस्ती जुल्मों की....
बगावत हो तो ऐसे हो।
रणजीत सिंह चौटाला भी दे चुके इस्तीफा
जानकारी के मुताबिक, इससे पहले सिरसा जिले के रानिया से विधायक रहे रणजीत सिंह चौटाला ने भी सैनी मंत्रीमंडल से इस्तीफा दे दिया था। रणजीत सिंह चौटाला मनोहर लाल खट्टर और नायब सिंह सैनी दोनों की सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। बीजेपी ने उन्हें लोकसभा चुनाव में हिसार से टिकट दिया था लेकिन वह हार गए थे। वह रानिया से टिकट चाह रहे थे लेकिन बीजेपी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो वह पार्टी से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था।
5 अक्टूबर को होने है चुनाव
बता दें कि हरियाणा में 5 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की ओर से 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी किए जाने के बाद से पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ रहा है। टिकट नहीं मिलने से नाराज विधायक लक्ष्मण दास नापा ने पार्टी छोड़ दी।
वहीं पूर्व मंत्री कर्ण देव काम्बोज ने भी पार्टी की और से उनकी उम्मीदवारी को नजरअंदाज किए जाने के बाद प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया।