खबरिस्तान नेटवर्क। जालंधर की मकसूदां मंडी में वैष्णो फ्रूट ट्रेडर के मालिक पर कुछ नौजवानों ने मारपीट की, जिसकी फुटेज सामने आई है। दुकान नंबर 65 के मालिक पीड़ित रछपाल सिंह ने करण अरोड़ा पर हमले के आरोप लगाए थे।
सीसीटीवी फुटेज में दुकान के बाहर बैठे रछपाल के पास 2 नौजवान आते है और हाथापाई करने लगते हैं। लोग बीच बचाव करते हैं। कुछ और युवक घटना स्थल पर आ गए। दोनों के बीच कुछ मिनट तक विवाद होता है। इस दौरान नौजवानों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया और कुर्सियां सहित अन्य सामान तोड़ दिया।थाना 1 की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आढ़ती रछपाल सिंह ने बाबू लाभ सिंह नगर के रहने वाले करण अरोड़ा पर साथियों के साथ मिलकर गुंडागर्दी करने और तोड़फोड़ करने के आरोप लगाए है। पीड़ित का कहना है कि 3 दिसबंर को उसकी दुकान पर करण ने 125 नौजवानों के साथ आकर कब्जा कर लिया था। जिसकी शिकायत पुलिस को थाने में दे दी थी। जिसकी एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। पीड़ित ने आरोप लगाए हैं कि इतने दिन बाद भी पुलिस ने करण सहित अन्य नौजवानों को काबू नहीं किया। उनका कहना है कि लगातार करण की ओर से धमकियां मिल रही थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।