जालंधर के मकसूदां मंडी में केंद्र सरकार की तरफ से 25 रुपए किलो में प्याज दिए गए। प्याज को लेने के लिए लोग दूर-दूर से मकसूदां मंडी पहुंचे। यह प्याज केंद्र सरकार की सरकार से रसोई तक स्कीम के तहत आम लोगों को दिए जा रहे हैं।
सरकार की इस स्कीम से लोगों को बहुत राहत मिलेगी। क्योंकि बाजार में नवरात्रों के बाद प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिला और लोगों को 70 से 80 रुपए के किलो के बीच में मिल रहा है।
प्याज के कंट्रोल होने तक चलाई जाएगी मुहिम
NCCF के ब्रांच मैनेजर दीपक ने कहा कि पंजाब में यह स्कीम जालंधर से शुरू की गई है। इसके अलावा अमृतसर मोहाली और लुधियाना में भी इस स्कीम तहत आम जनता को ₹25 किलो प्याज मुहैया करवाए जाएंगे। यह स्कीम तब तक चलाई जाएगी जब तक प्याज के दाम कंट्रोल में नहीं आ जातेl
आज मकसूदा मंडी में इस स्कीम की शुरुआत की गई है और शहर में घर-घर हमारी वैन आम लोगों तक ₹25 किलो प्याज पहुंच जाएगीl प्याज के बाद आम जनता को ₹60 किलो चने की दाल मुहैया करवाई जाएगी l
सस्ते प्याज लेने के लिए देना होगा ID प्रूफ
उन्होंने आगे बताया कि हर व्यक्ति को एक दिन में 4 किलो प्याज दिए जाएंगे। इस दौरान उनसे एक आईडी प्रूफ भी लिया जाएगा। जिसमें आधार कार्ड पैन कार्ड या फिर कोई भी पहचान पत्र हो सकता है l इस दौरान दीपक ने कहा कि एक व्यक्ति एक बार प्याज लेने के बाद तीन दिन तक प्याज नहीं ले सकता।
सस्ते प्याज मिलने पर आम जनता में खुशी की लहर
जालंधर की मकसूदा मंडी में आज आम जनता को₹25 किलो प्याज मिले जिसे लेकर आम जनता में खुशी की लहर देखने को मिली। लोगों का कहना है कि पिछले कई दिनों से प्याज मंदिरों में 70 से 80 रुपए किलो बिक रहा है। सरकार से रसोई तक स्कीम तहत आज आम लोगों को ₹25 किलो प्याज दिए गए हैं। जिससे आम जनता को काफी राहत मिली है l