पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बाद पंजाब के पारे में गिरावट आने लगी है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में ये बदलाव जारी रहेंगे। इसके साथ ही यहां के अधिकतर जिलों में धुंध का असर रहेगा। वहीं, बीते दिन अमृतसर और जालंधर के भोगपुर में बारिश भी देखने को मिली है।
धुंध का लेकर येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार कई शहरों में विजिबिलिटी शून्य तक पहुंच सकती है। पंजाब के 14 जिलों में आज भी धुंध का असर रहेगा। जिसके कारण अमृतसर, तरनतारन, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मोगा, बठिंडा, लुधियाना, बरनाला, मानसा और संगरूर में धुंध का लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा में 24 घंटे में 2.5 डिग्री गिरा पारा
हरियाणा में धुंध जारी है, इससे ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह धुंध के कारण कई शहरों में विजिबिलिटी 30 मीटर रह गई। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने रविवार के लिए सोनीपत, पानीपत, सिरसा, फतेहाबाद, जींद में घनी धुंध का यलो अलर्ट जारी किया है। पिछले 24 घंटे में ही रात का पारा 2.5 डिग्री तक कम हो गया।