दिल्ली-एनसीआर में सुबह ही घना कोहरा छा गया है। इसके चलते विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है जिसके कारण वाहनों की रफ्तार थम गई है। वहीं इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन पर भी बहुत बुरा असर हुआ है। कोहरे के चलते फ्लाइट्स की लैंडिंग भी नहीं हो पाई। बीती रात भी एक दर्जन फ्लाइट्स जयपुर की ओर डायवर्ट हुई हैं।
इन फ्लाइट्स को किया गया डायवर्ट
इंडिगों की बैंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट 6E-818, इंडिगो की भुवनेश्वर से दिल्ली फ्लाइट 6E-2024, इंडिगो की नागपुर से दिल्ली फ्लाइट 6E-2652, इंडिगो की मंगलुरु से दिल्ली फ्लाइट 6E-2344, इंडिगो की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट 6E-651, इंडिगो की हैदराबाद से दिल्ली फ्लाइट 6E-647, स्पाइसजेट की मुंबई से दिल्ली फ्लाइट SG-710, स्पाइसजेट की सिलीगुड़ी से दिल्ली फ्लाइट SG-901, स्पाइसजेट की गुवाहाटी से दिल्ली फ्लाइट SG-159, स्पाइसजेट की चेन्नई से दिल्ली फ्लाइट SG-458 डायवर्ट की गई हैं।
जयपुर से डायवर्ट हुई इंटरनेशनल फ्लाइट्स
एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी जयपुर की ओर डायवर्ट की गई है। होचीमिन्ह सिटी से दिल्ली की वियतजेट एयर की फ्लाइट VJ-895 और बैंकॉक से दिल्ली जाने वाली चार्टर फ्लाइट डायवर्ट हुई है। रात 12 बजे से लेकर 2 बजे तक जयपुर में इन फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है। वहीं 3 घंटे के बाद 7 फ्लाइट्स वापिस दिल्ली के लिए रवाना की गई हैं। 4 फ्लाइट और 1 चार्टर फ्लाइट अभी भी कोहरे के चलते जयपुर में ही अटकी हुई हैं।
ट्रेनें भी हुई लेट
दिल्ली स्टेशन पर भी ट्रेनें लेट हुई हैं। 18 ट्रेनें दिल्ली स्टेशन पर 1 से ज्यादा घंटे की देरी से आई है। आनंद विहार में कम से कम 9 ट्रेनें 1 से ज्यादा घंटे की देरी से पहुंची है। दिल्ली में 30 से ज्यादा ट्रेनें 1 से ज्यादा घंटे की देरी, वंदे भारत ट्रेनें और बाकी वीआईपी ट्रेनें भी देरी से चल रही हैं। हजरत निजामुद्दीन से कम से कम 24 ट्रेनें 1 से ज्यादा घंटे की देरी से चली हैं। वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत का समय भी पुनर्निर्धारित किया गया था। यह ट्रेनें अभी भी देरी से चली जा रही हैं। कुछ ट्रेनें तो अभी भी दिल्ली नहीं पहुंच पाई हैं जबकि इनका दिल्ली पहुंचने का सही समय रात 11 बजे का था।
घर से निकलने से पहले लें जानकारी
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने यह भी कह दिया है कि घने कोहरे के चलते हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन बहुत प्रभावित हुआ है। उन्होंने यात्रियों ने अनुरोध भी किया है कि वो उड़ानों की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से पहले संपर्क करें और फिर ही एयरपोर्ट के लिए घर से निकलें।
दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी
कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ने शनिवार को ही यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी थी। उन्होंने कहा कि - 'एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टैकऑफ जारी रहने के बाद भी CAT III का अनुपालन न करने वाली फ्लाइट्स पर असर पड़ सकता है। ऐसे में यात्रियों से हम अनुरोध करते हैं कि वो अपडेटेड फ्लाइट से जुड़ी जानकारी के लिए एयरलाइन से जरुर संपर्क करें। आपको हो रही असुविधा के लिए हमें खेद है'।