ब्रिटेन में शुक्रवार(13 अप्रैल) को भारत के राज्य पंजाब के 5 युवकों को 122 साल की सजा हुई है। जानकारी मुताबिक, इन्हें 23 साल के भारतीय ड्राइवर की हत्या के लिए दोषी पाया गया।
4 को 28-28 साल की सजा और 1 को 10 साल की
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 20 साल के चार भारतीय मूल के युवकों ने जिन्हें 23 साल के डिलीवरी ड्राइवर की हत्या का दोषी पाया गया था। अर्शदीप सिंह, जगदीप सिंह, शिवदीप सिंह और मनजोत सिंह को हत्या के लिए 28-28 साल की सजा सुनाई गई है। वहीं, सुखमनदीप सिंह को हमले में मदद करने के लिए 10 साल की सजा हुई।
डिलीवरी ड्राइवर की कि थी हत्या
बता दें कि पांचों भारतीयों ने अगस्त 2023 में एक डिलिवरी ड्राइवर अरमान सिंह की पीट पीटकर हत्या कर दी थी। पश्चिमी इंग्लैंड के श्रस्बरी शहर में अरमान पर कुल्हाड़ी, हॉकी स्टिक, लोहे की रॉड, फावड़ा, चाकू, क्रिकेट बैट से हमला किया गया था।
पिछले 5 हफ्तों से इस मामले में सुनवाई जारी थी। इसमें सामने आया कि दो कारों में 8 नकाबपोश लोग अरमान पर हमला करने पहुंचे थे। इनके पास खतरनाक हथियार थे और सभी ने काले रंग का मास्क पहन रखा था।
यह पिछले महीने उसी अदालत में 6 हफ्ते की सुनवाई के अंत में पांच लोगों को दोषी ठहराए जाने के बाद हुआ। अरमान के परिवार ने कहा कि ऐसे कोई शब्द नहीं हैं जो यह बता सकें कि इस त्रासदी का उनके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ा है।
वेस्ट मर्सिया पुलिस ने इसे एक जटिल जांच बताया, जिसमें देश भर की सेनाएं शामिल थी। इससे पहले, पुलिस ने कहा था कि ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया जो पूरे मुकदमे के दौरान अरमान सिंह पर क्रूर हमले के पीछे के मकसद को स्पष्ट रूप से बता सके।