जम्मू-कश्मीर के अखनूर में सेना के जवानों ने 3 आतंकियों को मार गिराया है। आतंकियों ने सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे लाइन ऑफ कंट्रोल के पास भट्टल इलाके में आर्मी एंबुलेंस पर अचानक फायरिंग करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद वह जंगल की तरफ भाग गए। इसके बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन चलाकर आतंकियों को मार गिराया।
5 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन
सेना के जवानों से बचने के लिए आतंकी जंगल की तरफ भाग गए। इसके बाद सेना ने करीब 5 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च ऑपरेशन के दौरान ही 3 आतंकियों को मार गिराया गया। इससे पहले 24 अक्टूबर को बारामूला में सेना की गाड़ी पर आतंकियों ने हमला किया था, जिसमें 3 जवान और 2 पोर्टर की जान गई थी।
ग्रामीणों ने दी थी आतंकियों की सूचना
बताया जा रहा है कि आतंकवादी पिछली रात बॉर्डर पार करके अखनूर में आए थे। खौर के भट्टल इलाके में असन मंदिर के पास ग्रामीणों ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना दी थी।