जालंधर में फायरिंग की घटना हुई है। गुजराल नगर में कुछ समय पहले गोलियां चलने का मामला सामने आया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने वकील के घर के बाहर गोलियां चलाई हैं। गोलियां चलने से इलाके में दहशत दौड़ गई।
बताया जा रहा है कि हमलावरों ने वकील गुरमोहन सिंह के घर के बाहर 2 गोलियां चलाईं। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में कर रही है। हालांकि गोलियां चलने की वजह अभी सामने नहीं आई है। हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस इलाके की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।