अमृतसर में कपड़ा के व्यापारी के दुकान में घुसकर एक व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। जिसमें व्यापारी के 2 भाई जख्मी हो गए और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने पुरानी रंजिश के तहत गोलियां चलाई है। गोलियां चलाने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
पीड़ित दुकानदार राजिंदर कुमार ने बताया कि उनका परिवार अमित क्लॉथ हाउस नाम से अजनाला में दुकान चलाता है। पैसे के लेन-देन को लेकर व्यक्ति से विवाद चल रहा था, जोकि 2 महीने पहले ही हमने बैठ के सुलझा लिया था। पर वीरवार देर रात अचानक हमलावर आए और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
उन्होंने आगे कहा हमले में मेरे दोनों भाई विजय और सुनील को गोली लगी है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया। वहीं पुलिस को भी घटना की जानकारी दे दी गई और उन्होंने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।