दूध की बढ़ती कीमतों से राहत देते हुए अमूल के बाद अब सहकारी संस्था वेरका ने भी अपने दूध के दाम घटा दिए हैं। वेरका ने वेरका स्टैंडर्ड मिल्क और वेरका फुल क्रीम मिल्क की एक लीटर पैकिंग पर एक रुपये की कमी की है।
नई दरें आज से लागू
नई दरें आज से लागू होंगी। रविवार से लागू नई कीमतों के मुताबिक वेरका फुल क्रीम मिल्क अब 61 रुपये प्रति लीटर, जबकि वेरका स्टैंडर्ड मिल्क 67 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जबकि पहले वेरका फुल क्रीम 62 रुपये और स्टैंडर्ड मिल्क 68 रुपये प्रति लीटर मिलता था।