पंजाब में अगले एक सप्ताह के अंदर 2 वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो रहे हैं। जिसके करण राज्य में हल्की बारिश के आसार हैं।मौसम विज्ञान केंद्र ने पंजाब के गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, फरीदकोट, मुक्तसर, मोगा और बठिंडा में शीतलहर की चेतावनी जारी की है।
वहीं पंजाब में आज भी शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटे तक राज्य के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। उसके बाद तापमान में 3 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
30 - 31 जनवरी को पंजाब में बारिश के आसार
पंजब में फिलहाल सुबह के समय शीतलहर का असर ज्यादा रहेगा। दिनभर आसमान साफ रहने की उम्मीद है और अधिकतम तापमान 20 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है। पंजाब में आने वाले सप्ताह में दो वेस्टर्न डिस्टर्बन्स सक्रिय हो रहे हैं। दोनों का असर हिमाचल के पहाड़ी इलाकों पर पड़ेगा। पहला वेस्टर्न डिस्टर्बन्स 29 जनवरी से सक्रिय हो रहा है। पहाड़ों के अलावा मैदानी इलाकों में भी इसका हल्का असर देखने को मिल सकता है। इस वेस्टर्न डिस्टर्बन्स के सक्रिय होने के बाद 30 और 31 जनवरी को पंजाब के मैदानी इलाकों में बारिश और बूंदाबांदी के आसार हैं।