जालंधर में किसानों ने मांगों को लेकर 26 जनवरी यानी आज ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषणा ऐलान किया गया था। इसकी तैयारियों को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) एकता सिद्धूपुर की अगुवाई में आज भोगपुर में ट्रैक्टर मार्च निकाला गया। जानकारी देते हुए किसान नेता ने बताया कि बॉर्डर पर बैठे किसानों की तरफ से एमएसपी सहित रखी गई अन्य मांगों को लेकर यह ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है।
वहीं केंद्र सरकार की तरफ से पंजाब सहित अन्य राज्यों को नया खेती कानून लागू करने के लिए जो हिदायतें दी गई है यह मार्च उसके विरोध में भी निकाला जा रहा है। हालांकि पंजाब के खेती मंत्री खुडिया की तरफ से इस कानून को लागू न करने को लेकर ऐलान कर दिया गया है, लेकिन हम चाहते हैं कि यह अनऑफिशियली ऐलान न हो।
ट्रैक्टर मार्च निकालकर जालंधर हाईवे पर खड़े करेंगे
बता दें कि आज किसानों द्वारा यह ट्रैक्टरमार्च रूड़का, गोराया और फिल्लौर ब्लाक के किसान ट्रैक्टर मार्च गावों से निकालते हुए टोल प्लाजा फिल्लौर में सड़क के दोनों साइडों पर खड़ा किया जाएगा। इसी तरह नकोदर ब्लाक के किसान, किसान ट्रैक्टर मार्च निकालकर उन्हें जालंधर हाईवे पर खड़े करेंगे। इसके बाद 27 जनवरी से जिले से किसानों के जत्थे खनौरी बॉर्डर की तरफ रवाना होंगे।