फाजिल्का के गांव चक्क मननेवाला में पूर्व सरपंच के घर पर फायरिंग की गई है। इतना ही नहीं आरोपियों ने सरपंच की कार को आग लगा दी। जिसमें वह जलकर खाक हो गई। बताया जा रहा है कि इस घटना को 2 आरोपियों ने शुक्रवार रात डेढ़ बजे अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुरानी रंजिश के तहत दिया घटना को अंजाम
घटना के बारे में पूर्व सरपंच अनिल कुमार ने बताया कि पुरानी रंजिश के तहत इस घटना को अंजाम दिया गया है। क्योंकि जिस व्यक्ति ने उनके घर पर फायरिंग और गाड़ी को आग लगाई है उसके साथ घर के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर बहस हुई थी।
पहले घर में घुसकर गाड़ी को आग लगाई, फिर की फायरिंग
उन्होंने आगे बताया कि आरोपी ने सीसीटीवी कैमरे लगाने का विरोध किया था। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था और गांव में पंचायत भी बुलाई गई थी। पर पंचायत में आरोपी व्यक्ति नहीं आया था। इसी के चलते उसने पहले घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे पर टेप लगा दी। फिर उसके बाद पहले घर में घुसकर आग लगाई और फिर फायरिंग करके फरार हो गया।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पीड़ित सरपंच ने बताया कि इस घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस अधिकारी नवदीप भट्टी का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे हैं और जो भी दोषी होगा उस पर बनती कार्रवाई की जाएगी।