हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर वीरवार को किसानों के तंबू में आग लग गई। आग लगने के बाद किसानों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। उन्होंने खुद ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 तंबू जलकर राख हो गए।
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
जांच में पता चला है कि आग लगने की वारदात शॉर्ट सर्किट के कारण हुई है। इसमें ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ 4 टैंट जले हैं। शंभू बॉर्डर पर जैसे ही आग लगी तो किसान एकजुट हो गए। कोई किसान पाइप से आग बुझाता दिखाई दिया तो कई लोग बाल्टियों से पानी डालते नजर आए।
पंधेर ने अफवाह न फैलाने की अपील की
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा है कि होशियारपुर की जत्थे बंदियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली जल गई है। उन्होंने अपील की कि अफवाह न फैलाएं। आग लगने से किसी जान का नुकसान नहीं हुआ है। सभी किसान सुरक्षित हैं।