जालंधर बस स्टैंड के पास संगम होटल में एसी में आग लग गई। जिससे आग होटल में पूरी तरह फैल गई। घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। जिस के बाद 40 से 45 मिनट की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया। होटल का लाखों का सामान जलकर राख हो गया है।
बताया जा रहा है कि आग सुबह 10:30 बजे के करीब लगी। जिससे होटल का सामान जलकर राख हो गया है। होटल के मालिक शशी शर्मा है। एसी फटने के कारण हादसा हुआ है जब सुबह शटर खोला गया तो आग लगी हुई थी। जिसके बाद तुंरत लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
दफ्तर में लगी आग
बताया जा रहा है कि आग होटल के नीचे दफ्तर में लगी जिसके बाद आग बढ़ती चले गई। वहीं होटल में रुके लोग तुरंत बाहर की तरफ भागे। आस-पास के लोग व स्टाफ ने आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंच जाने के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने पाया काबू
जानकारी देते हुए फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने कहा कि जब वह मौके पर पहुंचे तो एसी को आग लगी हुई थी। आग भीषण होने के कारण मौके पर 2 गाड़ियां बुलाई गई। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।