ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में लैंड पूलिंग को लेकर किसानों की एक मीटिंग हुई। इस मीटिंग में किसान नेता सरवन सिंह पंधेर समेत कई अन्य किसान नेता मौजूद थे। उनका कहना है कि सरकार किसानों की ज़मीन जबरन छीन रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार को यह नीति रद्द करनी ही होगी। किसानों ने मीडिया से बातचीत में पंजाब सरकार को चुनौती दी है। इस नीति के विरोध में 7 अगस्त को एक मीटिंग होगी। जिसमें मार्च और रैलियों को लेकर नीति बनाई जाएगी।
लैंड पूलिंग के विरोध में वे 11 अगस्त को मोटरसाइकिल मार्च निकालेंगे। इसके अलावा, उन्होंने 20 अगस्त को कुक्कड़ गांव में एक विशाल रैली निकालने का ऐलान किया है। सरकार की तरफ से किसानों पर बनाया जा रहा दबाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर सरकार किसान हितैषी है, तो मुख्यमंत्री भगवंत मान को किसानों के साथ आमने-सामने बैठकर इस नीति पर बात करनी चाहिए और उनके सवालों के जवाब देने चाहिए।