ख़बरिस्तान नेटवर्क : उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बादल फट गया है, जिससे पूरा धराली गांव इसकी चपेट में आ गया। बादल फटने के बाद एक नाला उफान पर आ गया और वह पहाड़ी के निचले इलाकों की तरफ जाते हुए उसने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। बादल फटने के बाद 60 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं और वहीं कईयों मलबे के नीचे भी दबे होने की आशंका है।
गंगोत्री धाम के पास है प्रभावित इलाका
बादल फटने के बाद नाले में पानी के उफान से पूरे इलाके में दहशत फैल गई, अब इलाके में राहत और बचाव का काम चल रहा है। जिला आपदा प्रबंधन ने हादसे की पुष्टि की है और कहा कि हालात पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
SDRF, NDRF की टीमें बचाव कार्य में जुटी
वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि में बादल फटने से हुए भारी नुकसान का समाचार अत्यंत दुःखद एवं पीड़ादायक है। राहत एवं बचाव कार्यों के लिए SDRF, NDRF, जिला प्रशासन तथा अन्य संबंधित टीमें युद्ध स्तर पर जुटी हुई हैं।