प्रयागराज महाकुंभ का आज 13वां दिन है। अब तक करीब 10.80 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। वहीं महाकुंभ में एक बार फिर से आग लग गई। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है।
मेला क्षेत्र में फिर आग लगी
यह आग शनिवार सुबह कुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी। आग से किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है। जानकारी देते हुए फायर अफसर विशाल यादव ने बताया एक गाड़ी में आग लग गई थी। उसके पास खड़ी दूसरी गाड़ी भी आधी जल गई। हालांकि अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हुई है।
भीड़ देखते हुए 8वीं तक के स्कूल बंद
बता दे कि इससे पहले 19 जनवरी को सिलेंडर की गैस लीक होने से सेक्टर- 19 में आग लग गई थी। इसमें 180 टेंट जल गए थे।सीएम योगी आज फिर प्रयागराज पहुंच रहे हैं। महाकुंभ शुरू होने के बाद उनका यह तीसरा दौरा है। वहीं कुंभ में भीड़ को देखते हुए प्रयागराज के शहरी एरिया में 25 जनवरी से 3 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया है। बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा।
26 फरवरी तक चलेगा मेला महाकुंभ
बता दें कि महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक समागमों में से एक है। यह हर 12 साल में भारत के चार स्थानों में से एक पर आयोजित किया जाता है। बता दें कि महाकुंभ मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ है और यह 26 फरवरी तक चलेगा।
प्रमुख ‘स्नान’ तिथियां
29 जनवरी (मौनी अमावस्या – दूसरा शाही स्नान)
3 फरवरी (बसंत पंचमी – तीसरा शाही स्नान)
12 फरवरी (माघी पूर्णिमा)
26 फरवरी (महा शिवरात्रि)।