लुधियाना में शीतला मंदिर में लाखों रुपए के आभूषणों की चोरी करने वाले अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। 28 बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। इसी को लेकर लोग गुस्साएं हुए हैं और उन्होंने फिरोजपुर रोड पर धरना देना शुरू कर दिया है। जिस वजह से पूरा रास्ता जाम कर दिया गया है।
मंदिर कमेटी और लोगों का कहना कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा है। हमने पुलिस को चोरों को पकड़ने का एक महीना दिया हुआ था। पर पुलिस मामले को हल्के में ले रही है। पुलिस को चोरों को आखिरी लोकेशन चंडीगढ़ रोड मिली थी। उसके बाद से कोई सबूत नहीं मिला है। इसी कारण हमें धरना दे रहे हैं।
कमिश्नर दें आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन
लोगों का कहना है कि अब इस मामले में जब तक पुलिस कमिश्नर खुद आकर आश्वासन नहीं देते हैं तब तक हम अपना संघर्ष जारी रखेंगे। हालांकि पुलिस के आला अधिकारी लोगों को धरना हटाने के लिए कह रहे हैं और उनसे बातचीत भी कर रहे हैं।
भगवान की मूर्ति से चोरी हुए थे 40 किलो चांदी
आपको बता दें कि जनवरी के महीने में चोरों ने भगवान की मूर्ति से करीब 40 किलो चांदी के आभूभण चोरी किए थे। जिसे लेकर मंदिर की कमेटी और लोगों ने पुलिस को शिकायत दी थी। इसी मामले को लेकर लोगों ने फिरोजपुर रोड जाम कर दिया और पुलिस से आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।