लुधियाना के चंडीगढ़ रोड पर महिला जिम मैनेजर के साथ छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। महिला के साथ यह छेड़छाड़ जिम के ही फ्लोर मैनेजर ने रेस्ट रुम में की है। छेड़छाड़ की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें फ्लोर मैनेजर महिला को थप्पड़ मारते हुए भी दिख रहा है।
महिला ने पुलिस में दी शिकायत तो दी धमकी
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि छेड़छाड़ से परेशान होकर उसने जिम से नौकरी छोड़ दी। नौकरी छोड़ने के बाद भी वह परेशान करता रहा। जब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई तो उसने केस वापिस न लेने पर सुसाइड की धमकी भी। फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है।
छेड़छाड़ का विरोध किया तो मारा थप्पड़
महिला ने पुलिस को बताया कि 15 जनवरी को 2023 से लेकर 11 जुलाई 2024 तक वह लुधियाना के जिम सेंटर में मैनेजर के तौर पर काम करती थी। इस दौरान वहां पर गुरजीत सिंह फ्लोर मैनेजर के तौर पर वहां पर काम करता था। वह अक्सर बुरी नजर रखता था। मैंने इसकी शिकायत जिम मालिक को भी दी पर उसने कोई कार्रवाई नहीं की। एक दिन छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसने मुझे थप्पड़ भी मारा।
रेस्ट रूम में की छेड़छाड़
महिला ने आगे बताया कि 14 जून को ट्रेनर के रेस्ट रूम में मौजूद थी। तभी इस दौरान आरोपी पीछे से आया और उसने मुझे पकड़ लिया और गलत हरकतें करनी शुरू कर दी। जो घटना जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसकी वीडियो फुटेज पुलिस को सबूत के तौर पर दी गई है।
पुलिस आरोपी की तलाश में
शिकायत मिलने के बाद थाना नंबर 7 के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी ही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।