आंदोलन कर रहे किसानों ने 21 जनवरी को दिल्ली कूच करने का ऐलान कर दिया है। इस कूच में 101 किसान जाएंगे। किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र का अभी बातचीत करने का मन नहीं हैं, इसलिए हम आंदोलन को और तेज करने जा रहे हैं।
पीएम मोदी के रहते लागू करवाएंगे कानून
इसके साथ ही सरवण सिंह पंधेर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के रहते ही देश में एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी का कानून लाया जाएगा। किसान इस बार पूरी तरह से तैयार हैं और वह दिल्ली कूच करके अपनी मांगों को स्वीकार करवाएंगे।
3 बार कर चुके हैं कूच
आपको बता दें कि किसान दिसंबर के महीने में 3 बार दिल्ली कूच कर चुके हैं। पर तीनों बार हरियाणा पुलिस ने किसानों को आगे बढ़ने नहीं दिया और बैरिकेडिंग करके उन्हें रोक लिया गया। जिसके बाद किसानों ने अब एक बार फिर से कूच करने का फैसला किया है।
52 दिन से अनशन पर हैं डल्लेवाल
बता दें कि MSP की गारंटी कानून को लेकर 11 महीने से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल 52 दिन से आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। उनके समर्थन में 111 किसान लगातार दूसरे दिन अनशन पर बैठे हैं।