जालंधर में बंद का पूरा असर दिखाई दे रहा है। हाईवे पर किसान संगठनों ने धरना दिया हुआ है, जिस वजह से जाम लगा हुआ है। वहीं किसानों स्टेशनों पर ट्रेनों को भी रोक रखा है, जिस वजह से आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। जालंधर कैंट स्टेशन पर झेलम एक्सप्रैस को रोक लिया है, जिस वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
किसान जनता को क्यों परेशान कर रही
वाराणसी से वैष्णो माता के दर्शन करने के लिए जा रहे पैसेंजर्स का कहना है कि किसानों की वजह से आम जनता परेशान हो रही है। अगर किसानों को सरकार से बातचीत करनी चाहिए न कि जनता को ऐसे परेशान करना चाहिए। किसानों को सरकार के सामने जाकर प्रदर्शन करें। जनता को परेशान करने से किसानों को क्या मिलेगा।
बच्चों को खाना तक नहीं मिल रहा
वहीं दूसरे पैसेंजर्स ने कहा कि इस प्रदर्शन के कारण बच्चों को भी मुसीबतें झेलनी पड़ रही है। क्योंकि उन्हें खाना तक नहीं मिल रहा है। किसानों के प्रदर्शन से लोग काफी नाखुश हैं और किसानों को सरकार के आगे परेशानी बताने के लिए कह रहे हैं ताकि आम लोगों को प्रदर्शन का नुकसान न हो।
ये ट्रेने रहेंगी प्रभावित