जालंधर जिले के गोराया नगर में किसानों दाना मंडी के बाहर बड़ा पिंड रोड पर धरना लगा दिया। किसानों की ओर से पिछले कुछ महीने से धान की खरीद और लिफ्टिंग को लेकर परेशानी का सामना कर पड़ा रहा है। वहीं, गोराया में आढ़तियों ने किसानों से फसल खरीद बंद कर दी। जिसके चलते ये धरना लगाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, प्रशासन ने एक्शन लेते हुए किसानों की शिकायत पर आढ़ती राम लुभाया एंड कंपनी का लाइसेंस एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया है।
आढ़तियों ने की मंडी बंद
इस संबंध में जानकारी देते हुए मार्केट कमेटी गोराया के चेयरमैन प्रदीप दुग्गल ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन सिद्धुपुर के कुलविंदर सिंह ने शिकायत की थी कि मजदूर किसानों का धान चोरी कर बेच रहे हैं। जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं, लाइसेंस सस्पेंड करने के रोष में गोराया के आढ़तियों ने मंडी बंद कर दी और दूसरी तरफ गुस्साएं किसानों ने धरना लगा दिया है।
आपको बता दें कि पंजाब में किसान धान की लिफ्टिंग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है। किसानों की ओर से हाईवे भी जाम किए जा चुके हैं। हालांकि अभी भी किसान सड़कों के किनारे मोर्चा लगाकर बैठे हुए है।