हरियाणा पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर बैठे किसान आंदोलन को लेकर आज महापंचायत करने वाले हैं। वहीं किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 40 दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं। उन्होंने देशभर के किसानों को आज खनौरी बॉर्डर पर आने की अपील भी की है। इसमें किसान नेता और सामाजिक, धार्मिक और सांस्कृतिक शख्सियतें और लोक कलाकार भी पहुंचेंगे। इस महापंचायत में लगभग दो लाख से ज्यादा किसानों के पंजाब सहित अलग-अलग राज्य से आएंगे।
किसान नेता डल्लेवाल देंगे संदेश
39 दिन से आमरण अनशन कर रहे डल्लेवाल महापंचायत में किसानों को संदेश देंगे। महापंचायत से एक दिन पहले उन्होंने एक वीडियो संदेश भी जारी किया था जिसमें उन्होंने लोगों से खनौरी बॉर्डर पर पहुंचने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि मेरा सभी से निवेदन है कि मैं 4 जनवरी को खनौरी बॉर्डर पर सभी को देखना चाहता हूं गौरतलब है कि हाई कोर्ट की ओर से बनाई गई कमेटी इस मामले में अपनी एक अंतरिम रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंप चुकी हैं। अंतरिम रिपोर्ट दाखिल करना अभी बाकी है।
दो लाख किसान होंगे शामिल
किसान नेताओं ने बताया कि जहां मोर्च की पहली ट्रॉली और आखिरी ट्रॉली है वहां पर स्टेज बनाई जा रही है। उसी स्टेज से डल्लेवाल किसानों को संबोधित करेंगे। दावा किया जा रहा है कि सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक होने वाली इस महापंचायत में करीब 2 लाख से ज्यादा किसान मोर्चे पर पहुंचेंगे। वहीं डल्लेवाल या दोनों मोर्चों की ओर से अभी कोई भी पीआईएल सुप्रीम कोर्ट में नहीं दी गई है। डॉक्टरों ने भी कहा है कि डल्लेवाल जब भी अपने पैरों पर खड़े होने की कोशिश करते हैं तो उनका बीपी कम हो जाता है। ऐसे में उन्हें मंच पर ले जाते समय सारे मेडिकल एहतियात बरतने के लिए कहा है।
हाई अलर्ट पर पुलिस
किसानों की महापंचायत को देखते हुए हरियाणा पुलिस हाई अलर्ट पर है। जिले में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। सीमा पर पुलिस और अर्धसैनिक बलों की 21 कंपनियां भी तैनात कर दी गई हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए 21 डीएसपी तैनात रहेंगे। हरियाणा पुलिस ने नरवाना से गढ़ी होते हुए पंजाब जाने वाले रास्ते बंद कर दिए हैं। पुलिस महापंचायत के बाद दिल्ली कूच की कोशिशों पर भी नजर रख रही है।