पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के खार तहसील में एक क्रिकेट मैच के दौरान स्टेडियम में बड़ा धमाका हुआ। इस ब्लास्ट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हो गए। मीडिया के अनुसार पुलिस ने बताया कि विस्फोट IED (इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) से किया गया और इसे टारगेटेड अटैक माना जा रहा है।
स्टेडियम में भगदड़ मच गई
धमाका काउसर क्रिकेट ग्राउंड में हुआ, जिसके बाद मैदान में भगदड़ मच गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए, जबकि पीछे से धुएं का घना गुबार उठता दिखा। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया।
रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है। अभी तक किसी भी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि यह हमला हाल ही में सुरक्षा बलों द्वारा शुरू किए गए आतंकवाद-रोधी अभियान ‘ऑपरेशन सरबकाफ़’ के जवाब में किया गया हो सकता है।