वन रैंक वन पेंशन को लेकर पूर्व सैनिकों ने पटियाला के शंभू रेलवे स्टेशन पर ट्रैक पर बैठ कर धरना दिया हुआ है। इस धरने के कारण रेलवे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। धरना प्रदर्शन के कारण अंबाला डिवीजन से 94 ट्रेन प्रभावित हो गई है। कई ट्रेनों को तो रेलवे ने रद्द कर दिया है।
रेलवे के मुताबिक 20 मेल एक्सप्रैस और 13 पैसेंजर ट्रेनें कैंसिल कर दी गई हैं। जबकि 32 मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। 20 ट्रे्नों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है जबकि 9 को शॉर्ट ऑरिजिनेट किया है। रेलवे ने 15 माल रेक को डायवर्ट किया है। जबकि 35 मालगाड़ियों को रास्ते पर रोके रखा है।
ये ट्रेनें हुईं प्रभावित